Spread the love

Zerodha

Open Demat Account

Per Refer 10% Brokerage + 300 Reward Points

Download Now and Start Earning

Zerodha क्या है?

  • Zerodha एक भारतीय स्टॉक ब्रोकर है।
  • Zerodha 15 अगस्त, 2010 में स्थापित हुआ था।
  • Zerodha का मुख्यालय बेंगलुरू में स्थित हैं।
  • Zerodha के फाउंडर्स नितिन कामथ और निखिल कामथ हैं।
  • Zerodha से आप स्टॉक Stock, आईपीओ IPO, म्यूचुअल फंड Mutual Fund और ऑप्शन ट्रेडिंग Option Trading में निवेश कर सकते हैं।

Zerodha रेफर करने पर क्या मिलता है?

  • 10% Brokerage
  • 300 Reward Points

Zerodha से पैसा कमाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक होना जरूरी)
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नम्बर (IFSC कोड सहित)
  • सेल्फी
  • सिग्नेचर

Zerodha रेफर करके कैसे कमाएं?

  • अगर आपने पर अपना अकाउण्ट नहीं बनाया है तो नीचे दिये बटन पर क्लिक करके का अकाउण्ट बना लेना है।
  • अगर आपने Zerodha का अकाउण्ट बना लिया है या पहले से बना हुआ है तो उसे Login करना है।
  • लॉगिन करने के बाद के Profile आइकन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको Invite Friends पर क्लिक करना है जिससे Invite Friends नाम से विण्डो ओपन हो जाएगी।
  • यहां आप Share बटन पर क्लिक करके अपना रेफरल लिंक सोशियल मीडिया और दूसरे तरीकों से दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Zerodha से पैसे कमाने के अन्य तरीके

  • स्टॉक्स Stocks में निवेश करके – यदि आप Stocks में निवेश करना चाहते हैं तो आप Upstox से निवेश करके अच्छा पैसा बना सकते हैं।
  • आईपीओ IPO में निवेश करके – यदि आप किसी कम्पनी के IPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो Upstox आपको यह सुविधा भी देता हैं।
  • म्यूचुअल फंड Mutual Fund में निवेश करके – यदि आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपस्टॉक्स SIP करने की सुविधा भी देता हैं।
  • ऑप्शन ट्रेडिंग में निवेश करके – जो व्यक्ति ट्रेडिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो Upstox आपको यह सुविधा भी देता हैं।

नियम व शर्तें

  • रेफरल का फायदा आपको तभी मिलेगा जब संदर्भित व्यक्ति लिंक पर क्लिक करने के 60  दिनों के भीतर सफलतापूर्वक अपना खाता ओपन कर लेगा।
  • 5% या 10% कर कटौती (टीडीएस) रेफरल शुल्क से काट ली जाएगी।