शर्म खत्म करने के 5 तरीके

शर्म खत्म करने के 5 तरीके

Jameel Attari

हर रोज शीशे के सामने खडे़ होकर बोलने की प्रैक्टिस करें...

इससे आपका कॉन्फिडेंस बहुत जल्दी बढेगा।

जब भी किसी से बात करो तो तुम आंखो में देखकर और आराम से बात करो...

आगे बढने से पहले एक बात कहना चाहूंगा

Businessmind.jameelattari

Motivation_line.jameelattari

English_speaking.jameelattari

अगर मैं पोस्ट के जरिये आपके जीवन में थोड़ा भी बदलाव कर पा रहा हूं तो इस पोस्ट को लाइक और दोस्तों के साथ शेयर करें।

ऐसी ही और पोस्ट के लिए इंस्टाग्राम पर हमें फॉलो करें

यह एक लीडर की निशानी होती है।

अगर आप किसी पार्टी में हो और वहां आपसे किसी लड़की ने हाय, हैलो बोल दिया तो घबराओ मत...

बल्कि चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लाकर उनसे बात करो।

अपने नेगेटिव विचारों को दूर कर दो।

कुछ लोग बस यही सोचते हैं कि मैं ऊंचा नहीं हूं, मैं गोरा नहीं हूं।

इन चीजों से फर्क नही पड़ता अगर आप खुद की नजरों में परफेक्ट हो तो आप डेफिनेटली परफेक्ट हो।

सबसे जरूरी है कि आप हमेशा खुद को स्पेशल समझें।

हर इंसान में एक खूबी होती है जो आप में भी है।

ऐसा नहीं कि सामने वाला व्यक्ति बिल्कुल परफेक्ट है इसलिए अपने आप को हमेशा स्पेशल समझें।

इस तरह की लाइफ चेंजिग पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो करें।