Spread the love

Jar

Investment Platform

Coupon Code GRABJAR

Downloads 1Cr+

Jar App Review

कंपनी का नाम
Jar
साइज
41 MB
केटेगरी
Investment
रेटिंग
4.4
Estd
2021
Jar App Founder
निश्चय अग्रवाल तथा मिस्बा अशरफ
Head Office
752, 18th Main, 6th Block, 5th Cross Koramangala Bangalore-560095
Jar App Coupon Code
GRABJAR

Jar App क्या है?

  • Jar App डेली मनी सैविंग एप है।
  • Jar App एक डिजिटल पिग्गी बैंक की तरह है।
  • Jar App एक Auto UPI System पर काम करने वाला Application है।
  • लाखों भारतीयों के लिए ऑटोमेटिक सेविंग और इंवेस्ट करने के लिए UPI Autopay का उपयोग करने वाला जार, भारत का पहला और एकमात्र ऐप है।
  • Jar App आपके हर ऑनलाइन खर्च से थोड़ी सी रकम बचाकर पैसे बचाने की बढ़िया आदत बनाने का अवसर देता है।
  • NPCI और भारत के प्रमुख UPI सर्विस प्रोवाइडर्स के सहयोग से, जार ऐप भारत के करोड़ों लोगों के लिए छोटी सेविंग और ऑटोमेटेड इंवेस्टमेंट के लिए पूरी तरह से ऑटोमेटिक समाधान लेकर आया है।

Jar App को Use कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको नीचे दिये बटन पर क्लिक करके Jar ऐप Install करना है।

  • अब आपको jar app को ओपन करना है और Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर वहा पर Get OTP पर क्लिक कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपना नाम डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Age डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Gender सिलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Profile Picture लगाकर Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Grant Permission पर क्लिक करना है और Permission को allow कर देना है।
  • अब आपको Auto Invest का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा आपको Maybe Later पर क्लिक करना है।
  • अब आप Invest Now Button पर क्लिक करके Investment शुरू कर सकते है।

Jar App कैसे यूज करें

  • Jar App Login करके अपना Bank Account ऐड करना होता है, और इसमें Automatic UPI Payment System को Activate करना होता है।
  • इस Automatic Payment System के द्वारा यह Application आपसे बार-बार अनुमति लिए बिना आपके bank Account से एक छोटी धनराशि आपके Bank Account से कट करके Invest कर सकता है।
  • एक तरीके से यह Application एक Automatic Investment Application भी कही जा सकती है, जो एक बार Automatic UPI Payment System Setup होने के बाद में आपके bank Account से हर Transaction पर एक निश्चित राशि Invest कर सकता है।
  • इसके लिए आपको Amount की Limit भी निर्धारित करनी होती है, इसके लिए आप ₹1 से लेकर के ₹500 तक की Amount Limit निर्धारित कर सकते हैं।
  • यानी कि यदि आप एक रुपए की Amount Limit निर्धारित करते हैं तो कम से कम ₹1 और ज्यादा से ज्यादा ₹1 आपकी हर Transaction पर कट करके Invest कर दिया जाएगा।
  • यदि आप ₹500 की Limit निर्धारित करते हैं तो कम से कम ₹1 और ज्यादा से ज्यादा ₹500 की राशि आपके हर Transaction पर आपके bank Account से कट करके Invest कर दी जाती है।

Jar ऐप Coupon Code

GRABJAR

Jar से पैसे कैसे कमाएं

Jar ऐप से पैसे कैसे कमाने का पहला तरीका

  • आपको Jar मे लॉगिन करना है।
  • अब आपको लेफ्ट साइड मे तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Get Free Gold पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको WhatsApp पर शेयर कर देना है।
  • अब जब भी आपके लिंक से कोई Jar ऐप को डाउनलोड करेगा आपको कुछ Gold फ्री मे मिलेगा।

Jar ऐप से पैसे कैसे कमाने का दूसरा तरीका

  • जब भी आप Jar ऐप डिजिटल गोल्ड मे इन्वेस्ट करेगे।
  • अगर गोल्ड का रेट बढ़ेगा तो आपके द्वारा इन्वेस्ट किए गए पैसे भी बढ़ेंगे।

Jar ऐप से पैसे कैसे निकालें

  • सबसे पहले आपको अपने जार ऐप मे लॉगिन Login कर लेना है।
  • उसके बाद आपको लेफ्ट साइड मे तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • वहा से आपको Sell Gold पर क्लिक करना है।
  • अब आपके पास जितना भी गोल्ड है आपको वहा ग्राम मे वजन डालना है या फिर आप जितना इन्वेस्ट किए थे उतना अमाउन्ट रुपये मे डाल दे।
  • अब आपको नीचे दिए गए Withdraw Cash बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा Withdraw Anyway और No, I Changed My Mind इसमे आपको Withdraw Anyway पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Add UPI ID देखने को मिलेगा वहा आपको अपना UPI ID डालकर Verify and Add पर क्लिक करना हैइतना करते ही आपका UPI ID save हो जायेगा।
  • अब आपको अपना सेव किया गया UPI ID को सिलेक्ट करना है और Withdraw Cash पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Withdraw Summary देखने को मिलेगा वहा आपको Confirm & Withdraw पर क्लिक करना है।
  • इतना करने के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट मे 24 घंटे मे क्रेडिट हो जायेगा।

Jar App Customer Care Number

  • Call –  +91-6366693874
  • Mail – voc@changejar.in