दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन अर्निंग के बारे में सोच रहे हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक बेहतरीन जरिया हो सकता है। ब्लॉगिंग के जरिये आप अपने विचार और अनुभव दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ में अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। आज हम ब्लॉगिंग How to start Blogging in hindi के बारे में बात करेंगे।
Niche का चयन करे
ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले Niche को सलेक्ट करना होता है।
Niche उस टॉपिक को कहते हैं जिस टॉपिक पर आप लिखना चाहते हैं।
यहां मैं आपको ये सलाह देना चाहुंगा कि जिस Niche पर आपको जानकारी के साथ शौक भी हो वही Niche को सलेक्ट कीजिए।
ज्यादातर लोग ऐसी Niche को सलेक्ट कर लेते हैं जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती या कम होती है। आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।
ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चयन करें
Niche सलेक्ट करने के बाद आपको ब्लॉगिंग के लिए प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा।
ब्लॉगिंग के लिए इंटरनेट पर Blogger, WordPress, Squarespace जैसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।
यहां मै आपको WordPress सलेक्ट करने की सलाह दूंगा।
ज्यादातर लोग पैसे बचाने के चक्कर में को ब्लॉगिंग के लिए Blogger सलेक्ट कर लेते हैं
Blogger को सलेक्ट करके समय और मेहनत दोनों बर्बाद करते हैं।
डोमेन के नाम का चयन करें
जब हम बिजनेस करने के लिए दुकान खोलते हैं तो उसका नामकरण जरूर करते हैं, यही नामकरण इंटरनेट की दुनिया में डोमेन नेम कहलाता है। Domain Name एक वेबसाइट के लिए बहुत खास होता है। Domain Name सलेक्ट करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
Domain Name यूनिक होना चाहिए।
Domain Name छोटा और सरल होना चाहिए।
Domain Name बोलने और लिखने में आसान होना चाहिए।
Domain Name दो शब्दों से ज्यादा लम्बा नहीं होना चाहिए।
Domain Name में की-वर्ड शामिल होना चाहिए।
Domain Name में कोई अक्षर दोबारा नहीं आना चाहिए।
Domain Name में नम्बर और हाइपेन नहीं होना चाहिए।
Domain Name जहां तक हो सके .com डोमेन एक्सटेंशन ही लिया जाये।
हॉस्टिंग का चयन करें
जब हम मार्केट में दुकान खोलते हैं तो हमें वहां दुकान का सामान रखने के लिए स्पेस यानि दुकान खरीदनी पड़ती है या किराये पर लेनी पड़ती है।
इंटरनेट में इस स्पेस को हॉस्टिंग Hosting कहा जाता है।
अपनी वेबसाइट के डाटा टेक्स्ट, फोटो विडियो आदि रखने के लिए हॉस्टिंग Hosting की जरूरत पड़ती है।
किसी भी वेबसाइट को सफल होने के लिए हॉस्टिंग Hosting का बहुत बड़ा किरदार होता है।
अगर आपकी हॉस्टिंग Hosting सही नहीं है तो आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन हो सकती है।
यहां मै आपको Hostinger की हॉस्टिंग लेने की सलाह दूंगा जो सस्ती होने के साथ ही अच्छी भी है।
Hostinger में आपको हॉस्टिंग के साथ एक डोमेन भी एक साल के लिए फ्री दिया जाता है।
मेरी सारी वेबसाइट्स में मैने भी Hostinger की हॉस्टिंग को ही यूज किया है।
WordPress Plugin एक तरह के छोटे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनसे हम बिना कोडिंग किये अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ Plugin के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप शुरूआती दौर में यूज कर सकते हैं –
Akismet Anti Spam – वेबसाइट को स्पेमिंग से बचाने के लिए।
JetPack – Website Performance देखने के लिए।
W3 Total Cache – Cache Clear करने के लिए।
UpDraftPlus – Website Backup के लिए।
RankMath – SEO के लिए।
ShortPixel – Image को Otpimize करने के लिए।
Ads Inserter – Adsense के एड मनचाही जगह दिखाने के लिए।
Broken Link Checker – Broken link ढूंढने के लिए।
Redirection – Url को दूसरे Url पर रिडायरेक्ट करने के लिए।
Easy Table of Content – Table of Cotent पोस्ट और पेज में इन्सर्ट करने के लिए।
Social Warfare – Social Share बटन लगाने के लिए।
Header Footer Code Manager – Header, Footer में कोड इन्सर्ट करने के लिए।
अगर आप ब्लॉगिंग करके Google Adsense या किसी दूसरे Ad Network से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट में कुछ पेज बनाने होंगे जो नीचे दिये हैं। ये पेज आप गूगल में सर्च करके किसी भी Page Generator Tools से बना सकते हैं –
Privacy Policy
Disclaimer
Terms & Conditions
About us
अपना पहला ब्लॉग लिखें
अब आपकी वेबसाइट ब्लॉगिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आपको पहली पोस्ट लिखकर अपनी ब्लॉगिंग को सफर शुरू कर देना है।
ब्लॉग लिखने मे नियमितता बनाए रखें
ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है नियमित रूप से पोस्ट लिखना।
अगर आप रोजाना एक पोस्ट डालना चाहते हैं तो किसी भी हालत में एक पोस्ट आपको डालनी ही है।
कई लोग वेबसाइट बनाकर छोड़ देते हैं जब मन होता है तो पोस्ट लिखते हैं नही मन होता तो नहीं लिखते।
आपको अगर ब्लॉगिंग में सफल होना है तो नियमित रूप से अपनी वेबसाइट पर पोस्ट डालना ही होगा।
अपने ब्लॉग का प्रचार करें
ब्लॉगिंग शुरू करने के बाद जो महत्वपूर्ण काम है वो है अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना।
वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपनी पोस्ट और पेज सोशियल मीडिया पर शेयर करने होंगे।
यहां मैं आपको एक राय देना चाहुंगा कि जब आप वेबसाइट बनायें तो वेबसाइट के नाम से ही YouTube पर चैनल और दूसरे सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म (Facebooks, Instagram, Twitter, Likedin, Pinterest, Quora) पर वेबसाइट के नाम से ही पेज भी बनाये।
वेबसाइट पर डाली गई पोस्ट को अपने सोशियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।
अपनी ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाना शुरू करें
जब भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की बात आती है तब सबसे पहले नाम आता है Google Adsense का।
Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Google Adsense का अप्रुवल लेना पड़ता है।
यहां मैं आपको यह राय देना चाहुंगा कि Google Adsense के अप्रुवल के लिए जल्द बाजी ने करें, कम से कम 20-30 पोस्ट के बाद ही के लिए अप्रुवल के लिए अप्लाई करें।
एक बात और कहना चाहूंगा कि ब्लॉगिंग के जरिये पैसे कमाने के लिए सिर्फ और सिर्फ Google Adsense के भरोसे न रहें।
Google Adsense के साथ ही आप Affiliate Marketing को जरूर ट्राई करें।
जब भी आप Niche सलेक्शन करें तो ऐसी Niche सलेक्ट करें जिसमें आप Affiliate Marketing कर सकें।